डीएम के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी के आदेशों का अनुपालन न किये जाने से आक्रोशित गोंड जनजाति संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कुंवर सिंह उद्यान में बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए महानन्द गोंड़ संरक्षक एवं सुआल प्रसाद गोंड़ ने कहा कि प्रशासन के समक्ष दबाव बनाने की आवश्यकता है। तमाम साक्ष्य देने के बावजूद भी लेखपाल हमारी जाति ही बदल दे रहा है। शासनादेश का कोई महत्व लेखपालों की नजर में नहीं है। ऐसे में जिला स्तर पर एक विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लेना होगा। जिला स्तर पर एक सम्मेलन भी किया जायेगा। बैठक को रामभुवन गोंड़, ओम प्रकाश, अरविन्द, छछनी, श्रीवंश, रामपलट, अनिकेत गोंड़ ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता शत्रुघन प्रसाद गोंड़ तथा संचालन विजय कुमार गोंड़ ने किया।
रिपोर्ट-दीपू खरवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *