आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 10 फरवरी से 27 फरवरी तक जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय एवं अंतर्विभागीय समन्वय समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग, ब्लॉक स्तर पर औषधि सेवन कराने के लिए विभागीय एवं सहयोगी संस्था डब्लूएचओ, यूनिसेफ व जिला पंचायती राज, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पशु चिकित्सालय, जिला कृषि, आईसीडीएस, सिंचाई व जल निगम एवं अन्य विभाग के सहयोग से अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आईएन तिवारी ने बताया कि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए शासन एवं स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है। इस अभियान के दौरान उम्र के अनुसार ट्रिपल ड्रग थेरेपी यानि आइवरमेक्टिन, डीईसी एवं एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा। डीएमओ शेषधर द्विवेदी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनकी सहभागिता के लिए ब्लॉक स्तरीय आशा व आशा संगिनियों का प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके जरिए लोगों को इस बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के लिए प्रेरित किया जा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ.अरविन्द चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, समस्त एमओआईसी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार