हड़ताल से निपटने के लिए की जायेगी वैकल्पिक व्यवस्था: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि आगामी 16 मार्च की रात्रि 10 बजे से प्रदेश स्तरीय विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के आवाह्न पर 72 घण्टे की सम्भावित हड़ताल के दृष्टिगत जनपद के सभी विद्युत केन्द्र, उपखंडों एवं परिसरों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होने कहा कि पूरे जनपद में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनायी गयी है।
उन्होने कहा कि बाधा रहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अन्य विभागों के जेई, एई, अभियंता, आईटीआई के कुशल अध्यापक एवं छात्रों को लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित गति से निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम लगातार 24 घंटे सतत् रूप से संचालित रहेगा। उन्होने कहा कि विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए विद्युत उपभोक्ता जिला कन्ट्रोल रूम के नम्बर- 05462356039 एवं 9454417172 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *