आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में समस्त अधिशासी अधिकारियों के आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना एवं टाइड, अनटाइड ग्रान्ट द्वारा नगर पालिका, नगर पंचायत में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टाइड, अनटाइड ग्रांट से होने वाले कार्यों का पुनः आकलन करा लिया जाय। समस्त अधिशासी अधिकारी कराए जाने वाले कार्यों का एक प्रमाण पत्र देंगे कि उपरोक्त कार्य को कराया जाना अत्यंत आवश्यक है एवं इसका भी प्रमाण पत्र देंगे कि उपरोक्त कार्य पिछले कार्य योजना में शामिल नहीं है अथवा कराया नहीं गया है एवं उक्त कार्य किसी अन्य योजना में प्रस्तावित नहीं है। शासनादेश के अनुसार कराए जाने वाले कार्यों का टेंडर समय से करा लें। शासन द्वारा जारी वित्तीय नियमों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारित करें। यदि किसी पात्र लाभार्थी के पास आवास बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित एसडीएम से मिलकर आवास निर्माण के लिए जमीन का पट्टा करायें।
रिपोर्ट-सुबास लाल