अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा माह को बनाएं सफल: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, एनसीसी एवं अन्य विभागों से अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए घने कोहरे को देखते हुए अभियान चलाकर सभी ट्रैक्टर, ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहनों की चेकिंग मानक अनुरूप करते हुए चालान किया जाए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन निगम की बसों की चेकिंग विशेष अभियान चलाकर किया जाय। उन्होंने कहा कि प्राइवेट वाहन एवं सामान ढ़ोने वाले वाहन किसी भी दशा में ओवरलोडिंग करके न चलने पाएं। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होने पर वाहनों की फिटनेस पुनः सुनिश्चित कराई जाय। सभी स्कूली वाहनों की मैकेनिकली जाँच सुनिश्चित कराई जाए। बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों की जांच में किसी भी प्रकार की छूट न प्रदान की जाए। स्कूली वाहनों का रंग निर्धारित मानक के अनुरूप न होने पर बंद कर दिया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद के जितने भी दुर्घटना सम्भावित ब्लैक स्पाट हैं, उनको चिन्हित करते हुए दुर्घटना रोकने के प्रभावी कार्यवाहियों पर बल दिया जाय एवं अवैध कट को बंद करायें। उन्होने कहा कि ओवर स्पीडिंग के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि निगम के सभी बसों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा चालकों परिचालकों एवं यात्रियों को ऑडियो वीडियो सामग्री के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 15 जनवरी को महिलाओं की दोपहिया जागरूकता रैली की तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा, पुलिस विभाग, सीएमओ, डीआईओएस, परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *