लंबित पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने की कार्ययोजना करें प्रस्तुत: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 1463 नग पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि समस्त कार्यदायी संस्थाएं भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण निर्धारित प्रपत्र पर अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) को प्रस्तुत करते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि इसके अतिरिक्त किसी परियोजना पर स्थल विवाद नहीं है।
उन्होंने निर्देश दिया कि 2 वर्ष तथा 3 वर्ष से लंबित पेयजल योजनाओं की सूची तथा उन्हें अगले तीन महीनों में पूर्ण करने की कार्ययोजना प्रत्येक एजेंसी प्रस्तुत करें। अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) उपरोक्त सूचनाओं को संकलित करते हुए अविलंब उपलब्ध कराएं।
सभी कार्यदायी एजेंसियां पर्याप्त मैनपॉवर तथा अन्य संसाधनों की व्यवस्था करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति पोर्टल पर फीडिंग, प्रयोगशाला में टेस्ट किए गए जल नमूनों का परीक्षण रिपोर्ट की फीडिंग तथा नल जल मित्रों का चयन एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था यथा शीघ्र करें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), सभी कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *