आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोंड़ जनजाति संघर्ष समिति की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। अध्यक्षता सोनाथ गोंड़ एवं संचालन विजय कुमार गोंड एडवोकेट ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक सुआल प्रसाद गोंड ने कहा कि शासनादेशों के बावजूद जिलाधिकारी द्वारा गोंड़ जाति की घोर उपेक्षा की जा रही है। बार-बार सम्पर्क के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके विरोध में विधायक हाटा विनय प्रकाश गोंड़ के नेतृत्व में गोंड़ समाज का एक विशाल धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर होगा। इसकी तिथि शीघ्र सुनिश्चित की जायेगी। अब जिला प्रशासन को स्पष्ट करना होगा कि गोंड़ समाज के बारे में समस्या क्या है। इस अवसर पर शत्रुघ्न प्रसाद गोंड़, ओम प्रकाश, राम भुवन, छछनी, राकेश, मनोज कुमार, शिवशंकर, दीपू खरवार, पतरू गोंड़ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दीपू खरवार