फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर फूलपुर नगर पंचायत के बूथों और तहसील परिसर में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने किया। उन्होंने मतदान केंद्रों के बारीकियों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
आगामी 11 मई को नगर अध्यक्ष और सभासदों का चुनाव होना है। चुनाव की तैयारी को लेकर फूलपुर में तीन बूथ बनाये गए हैं। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सर्व प्रथम नागाबाबा सरोवर के धर्मशाला में बने मतदान केंद्र और फूलपुर के बालिका जूनियर हाईस्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद तहसील परिसर में बनाये गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों को चुनाव और मतगणना से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार, एसडीएम न्यायिक रवि कुमार, तहसीलदार राजकुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा, कोतवाल अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय