अनाधिकृत वाहनों के संचालन का चिन्हांकन कर करें कार्यवाही-डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों की चेकिंग विशेष अभियान चलाकर किया जाए। अनाधिकृत संचालन, मालवाहनों तथा ओवरलोडिंग व ऐसे मालवाहन एवं ट्रैक्टर-ट्राली जिसमें सवारियां बैठाई जा रही हैं, उनका चिन्हांकन करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाना व मोबाइल फोन का प्रयोग करना, ओवर स्पीडिंग, गलत साइड ड्राइविंग, ड्रंकन ड्राइविंग के लिए अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं एनएचआई के अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने संबंधित सड़कों पर जो भी ब्लैक स्पाट चिन्हित किये गये हैं, वहां पर प्रीकॉशन बोर्ड स्थापित कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि सड़कों पर जो भी अवैध कट हैं, उसे तत्काल बन्द करायें। सड़कों पर जो भी स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं, वे मानक के अनुसार हों।
उन्होने आरटीओ को निर्देश दिया कि विद्यालयों द्वारा जो भी स्कूल बसें चलायी जा रही हैं, उनसे संबंधित वाहन चालकों की सूची प्राप्त कर उनका पुलिस सत्यापन व नेत्र परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करायें कि विद्यालयों की बसें विद्यालयों के अन्दर ही खड़ी हों। उन्होने कहा कि यह देख लें कि विद्यालयों में जो भी ट्रांसपोटेशन फीस छात्रों से ली जा रही हैं, वो नियमानुसार ही लिये जा रहे हों। उन्होने कहा कि स्कूली वाहनों का फिटनेश आरआई के माध्यम से कराया जाए और समय-समय पर स्कूल वाहनों का भौतिक निरीक्षण करते रहें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *