मऊ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 525 लाभार्थियों का हो गया है चयन
मऊ। डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिकारियों को डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 209% लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 93 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। हस्तशिल्प विपणन योजना एवं मुख्यमंत्री विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना के तहत जनपद को कोई भी लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अब तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 525 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। प्रशिक्षण के लिए संस्था आर सेट्टी यूबीआई का चयन कर लिया गया है। अभी इनका प्रशिक्षण कार्य बाकी है।
सहादतपुरा में नाला एवं पानी की निकासी पर भी चर्चा
औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में नाला एवं पानी की निकासी के संबंध में चर्चा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि शासन को इस संबंध में प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है। डीएम ने शासन को अनुस्मारक पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में अंधेरे वाले क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने के भी निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को दिए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए जाने के संबंध में चर्चा के दौरान डीएम ने उपायुक्त उद्योग को उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए शासन के जारी नए दिशा निदेर्शों से उद्यमियों को अवगत कराने को कहा है। डीएम ने बताया कि जनपद स्तर पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन 19 जनवरी को किया जाना है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनपद में निवेश को बढ़ाना है। उन्होंने जनपद के उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश करने की भी अपील की। डीएम ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि जनपद में निवेश का माहौल अच्छा बने, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिल सके।