हस्ताक्षरित एमओयू में आ रही समस्या का करें निस्तारण: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, स्व रोजगार बन्धु, एकल मेज व्यवस्था, औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि जनपद में हस्ताक्षर हुए एमओयू के सापेक्ष संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जीबीसी के लिए सभी को तैयार करायें। विभाग से संबंधित जितने भी एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं, उसमें यदि कोई समस्या आ रही है तो उपायुक्त उद्योग से समन्वय स्थापित कर उसका निस्तारण करायें। उन्होने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा एवं टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले, पारम्परिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करायें।
संबंधित अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत आनलाइन पोर्टल पर 72150 का पंजीकरण किया गया है तथा 1811 प्रधान की यूजर आईडी एवं पासवर्ड जनरेट किया जा चुका है। गत वर्ष के लक्ष्य 1800 के सापेक्ष 4000 का चयन कर तृतीय स्तर पर प्रेषित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में द्वितीय स्तर पर लम्बित 44472 आवेदन पत्रों को सत्यापन हेतु समस्त ब्लाकों को प्रेषित कर दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सत्यापन हेतु ब्लाक स्तर पर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित कराएं। जिलाधिकारी ने औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की समीक्षा करते हुए उद्यमी, व्यापारियों से उनकी समस्याओं को सुना एवं उनसे सुझाव भी लिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *