आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं अन्य संदर्भों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शीपूर्ण तरीके से किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण आख्या रिपोर्ट स्थलीय निरीक्षण के उपरांत ही दी जाए। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियों के साथ जन प्राथमिकता बिंदुओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान दिए।
उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण शासन की गाइड लाइन के अनुसार साफ एवं स्पष्ट शब्दों में किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण उल्टा सीधा एवं साफ-स्पष्ट तथा गाइड लाइन के अनुसार न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध एडवर्स एंट्री जारी की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 28 जनवरी के बाद आने वाले संदर्भों को किसी भी कीमत पर डिफाल्टर न होने दिया जाय। संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में जाने पर संबंधित का वेतन रोक दिया जाय।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलों में आने वाली शिकायतों का निस्तारण सिर्फ प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय में किया जाना सुनिश्चित करें। धारा 41 के अंतर्गत पैमाइश के प्रकरणों को किसी भी कीमत पर लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि सदर, सगड़ी, लालगंज एवं फूलपुर के प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। धारा 80 के प्रकरण उपजिलाधिकारी न्यायिक निस्तारण समय से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी स्वामित्व के अवशेष प्रकरणों को स्वयं की देखरेख में समय से जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिन में अवशेष पर प्रकरणों को अपडेट किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वरासत आदेशों को खतौनी में समय से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 122बी के अंतर्गत बेदखली एवं तालाबों पर अवैध अतिक्रमण हटाने में तेजी लाएं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार