आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद में कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं को ट्रायल रन, पंप हाउस निर्माण, पंप फ्लोरिंग एवं ओवरहेड टैंक के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंप हाउस निर्माण के सापेक्ष पंप फ्लोरिंग एवं ट्रायल रन को बढ़ाया जाय। डिस्ट्रीब्यूशन कार्य होने के बाद वहां पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दें।
जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं को दिया। उन्होंने सभी आईएसए कंपनियों को महिला, पुरूष, सामुदायिक बैठकों को सरकारी भवनों, स्कूल एवं पंचायत भवन में कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पानी की गुणवत्ता एवं उसके बचाव के बारे में प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी जाति, धर्म, वर्ग एवं संप्रदाय के लोगों को बुलाया जाय। गांव के जितने मजरे हैं, सभी में बैठक की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि रोड रेस्टोरेशन से संबंधित काफी शिकायतें पाई जा रही हैं। जिला विकास अधिकारी से सचिवों के माध्यम से रोड रेस्टोरेशन के कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आकस्मिकता घटित होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वाटर पाइपों के लीकेज ठीक करायें तथा पाइप की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
रिपोर्ट-सुबास लाल