आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत फेज-2, फेज-3 एवं फेज-5 के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एलसी इंफ्रा, जीए बाबा, विक्रान, इको प्रोटेक्शन इंजीनियर, गाजा, सुधाकरन को निर्देश दिया कि एफएचटीसी, ओवर हेड टैंक, पम्प लोवरिंग, बोरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन आदि के कार्यों को लक्ष्य के सापेक्ष यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए ट्रायल रन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पाइप डालने के लिए जो भी सड़क काटी जा रही है, उसके लिए समस्त कार्यदायी संस्थाएं रोड रेस्टोरेशन के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न की जाय। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी कार्यदाई संस्था निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक मैनपावर लगाकर एफएचटीसी के कार्य में तेजी लायें। जिनकी प्रगति धीमी है, वे अपने कार्यां में तेजी लायें। फेज 3 के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था एलसी इन्फ्रा एवं फेज 5 के अन्तर्गत गाजा की प्रगति खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनके संबंधित स्टेट हेड को पत्र लिखने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल