डीएम ने की जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई एजेंसियों को बोरिंग, लोवरिंग, पाइप डालने के कार्य, पानी टंकी एवं पानी कनेक्शन आदि कार्याें को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यस्थल का बैरिकेटिंग किया जाए।
उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर कराए जा रहे कार्यो का कार्यदायी संस्था सभी कार्यस्थल पर शत-प्रतिशत साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। कार्यदाई एजेंसियां सेफ्टी मेजर का अनुपालन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर कार्यदाई संस्था की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदाई एजेंसियां विभाग द्वारा फिटर, पलंबर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक आदि विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किए गए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आईएसए सोसाइटियों को गांवों में एफएचटीसी कनेक्शन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। कहा कि ट्रायल रन हो चुके गांवों में अधिक से अधिक एफएचटीसी कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एवं कार्यदाई एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *