गणतंत्र दिवस के तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को समारोहपूर्वक मनाये जाने की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों पर प्रातः 8ः30 बजे परंपरागत तरीके से झंडारोहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों की सफाई कराने के साथ ही उत्तम प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए झालर एवं एलईडी बल्ब से सजाया जाय।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रमुख चौराहों, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की सफाई सुनिश्चित कराते हुए फूल-माला से सजाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायतों की मलिन बस्तियों की सफाई एवं चूने का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सालयों, प्राथमिक, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, थाना एवं तहसीलों में प्रॉपर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए सजाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायतों में, बीएसए एवं डीआईओएस प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में सफाई एवं सजाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि स्कूलों, विद्यालयों में बच्चों को गणतंत्र की मूल भावना की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि आजादी से जुड़े महान विभूतियों के संस्मरण से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विचार गोष्ठी, निबंध लेखन एवं विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर, फल वितरण एवं विकास कार्यक्रमों की झांकी निकाली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा तथा कार्यालय में पूर्व की भांति कार्य संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग की झांकी एवं परेड कार्यक्रम पुलिस लाइन में संपन्न कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *