फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वन महोत्सव के तहत फूलपुर तहसील परिसर में जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा शनिवार को पौधरोपण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाजसेवियों को पौधा वितरित किया और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया।
शनिवार को तहसील दिवस में शामिल होने आए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा और मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने तहसील परिसर में सर्व प्रथम पौधारोपण किया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने पौधा वितरित करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि पौधा लगाना बड़ी बात नहीं है, पौधों को बचाकर वृक्ष बनाना बड़ी बात है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह, वन विभाग के प्रभागीय निदेशक जीडी मिश्रा, क्षेत्रीय वन अधिकारी एसके मौर्य, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार, राजेश अस्थाना, प्राकृतिक प्रगतिशील कृषक महेन्द्र कुमार सिंह, अवनीश चंदेल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय