डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया एक पेड़ मां के नाम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अर्न्तगत पेड़ रोपित करने तथा पेड़ रोपित करने का संदेश देने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करने हेतु ‘एक पेड़ मां के नाम’ एवं ‘पेड़ लगाओं पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 का कलेक्ट्रेट परिसर में एक पीपल के वृक्ष का रोपण करके शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने एनसीसी की छात्राओं एवं डा. संगीता सिंह प्राचार्य अग्रसेन बालिका इंटर कालेज तथा अभिता मिश्रा, अनीता राय, प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कालेज को अमरूद के पौधे वितरित कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाने के लिए प्रेषित किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं से कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को हम सब महसूस कर रहे हैं तथा अत्यधिक गर्मी, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, के कारण जीव, जन्तु, वनस्थिति एवं मानवता प्रभावित हो रही है। इस समाधान के लिए वनावरण बढ़ाना अति आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं के माध्यम से सभी जनपदवासियों से अपील किया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाएं। प्रभागीय निदेशक वानिकी जीडी मिश्र के संयोजकत्व में राजकीय बालिका इंटर कालेज की एनसीसी छात्राएं एवं अध्यापिका तथा अग्रसेन इंटर कालेज की एनसीसी छात्राआंे ने अभियान में भाग लिया तथा वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर जीडी मिश्र, अमिता मिश्रा, अनीता राय, डा. संगीता सिंह आदि के साथ छात्राओं ने एक पेड़ अपने हाथों में लेकर ‘पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ तथा एक पेड़ मां के नाम का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर नगर भ्रमण करते हुए राजकीय इंटर कालेज में यात्रा सम्पन्न किया। वहां पर रूबी खातून, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर कालेज ने छात्राओं को वृक्षारोपण, वन महोत्सव के महत्व पर गोष्ठी के माध्यम से सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा आजाद भगत सिंह, नवीन वर्मा, ततहीर अहमद, प्रखर त्रिपाठी, अमित यादव, लक्ष्मी शंकर, जितेन्द्र नाथ त्रिपाठी आदि ने भाग लिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *