अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 125 मामले आये, जिसमे से 20 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 105 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 109, गृह के 6, आपूर्ति के 1, विकास के 2, विद्युत के 5, वन विभाग के 1 एवं एसएलओ 1 मामले शामिल हैं। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक्सीयन विद्युत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पीओ डूडा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईएन तिवारी, एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह, सीओ सगड़ी सौम्या सिंह, तहसीलदार सगड़ी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को एसडीएम एसएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 19 प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें से 2 का निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थनापत्रों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया। इस अवसर पर लालगंज के रजनीश जायसवाल ने कुछ सरकारी बसों के हाइवे से आगे निकलने पर व्यापारियों को होने वाली समस्या के दृष्टिगत इसे पुराने बाईपास से चलाने की मांग की ताकि व्यवसायियों को समस्या न हो। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज साही, अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव, सहित अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- फहद खान