आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा त्रैमासिक निरीक्षण के क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन कार्यालय आजमगढ़ एवं तहसील सगड़ी में बनाये गये ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस पर लगे ताले की जांच की। उन्होने फायर एक्स्टींग्यूसर के एक्सपायरी डेट एवं सीसटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा एवं निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल