बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के ग्राम पंचायत हुसेपुर सनूप स्थित गौशाला का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं की गिनती की और पशु रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में दर्ज सभी 66 पशु मौके पर पाए गए। उन्होंने गौवंश को गुड़ और केला खिलाया। उन्होंने कहा कि गौशाला के निरीक्षण के दौरान चारे पानी का उत्तम प्रबंध देखने को मिला। पशुओं को खिलाने के लिए जई और बरसिंग की बुवाई कर दी गई है। गौशाला में थोड़ी गंदगी दिखी जिसके लिए खंड विकास अधिकारी सागर सिंह को निर्देशित किया गया कि गौशाला में लगी खड़ंजा की ईंट उखाड़कर पुनः मिट्टी समतल कर खड़ंजा लगाया जाए जिससे पशुशाला में गंदगी और कचरा न रहे। साथ ही नाली का निर्माण भी कराया गया जिससे पानी बाहर निकल जाए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनका स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिदिन किया जाए। उन्हें दवा और इंजेक्शन की अगर आवश्यकता है तो समय पर दिया जाए जिससे इलाज के अभाव में पशुओं की मृत्यु न हो। उन्होंने कहा कि बाहर छुट्टा टहल रहे पशु मिलते हैं तो उन्हें पड़कर गौशाला में रखा जाए क्योंकि इस गौशाला में पर्याप्त जगह होने के कारण यहां पर और भी पशु रखे जा सकते हैं।
इस मौके पर सीबीओ मुकेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीबीओ संतोष कुमार, खंड विकास अधिकारी सागर सिंह, सचिव आलोक कुमार, ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह, मनोज कुमार दुबे सहित अनेक सफाई कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह