डीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवार को तहसील सगड़ी के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महुला, गांगेपुर, हाजीपुर, जमुवारी होते हुए बेलहिया ढाला का निरीक्षण किया।
बाढ़ के कारण बेलहिया पुल बह गया था, जिसका जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। यह पुल आराजी अजगरा, मालवी, बेलहिया, अचल नगर, गरीबदुबे, इस्माईलपुर सोनौरा आदि गांव को सीधा महुला गढ़़वल बांध से जोड़ता है। पुल से 12 गांव के 15000 की आबादी का आवागमन होता है। जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त बेलहिया पुल के निर्माण के लिए बाढ़ खंड बिभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता को स्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।
उन्होने सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए मैप का भी बारीकी से निरीक्षण किया। एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता को निर्देश दिया कि बराबर चक्रमण करते रहंे। नदी किनारे के कौन-कौन से गांव पहले प्रभावित होते हैं, उन गांवों के बारे में जानकारी लिया। वहीं पानी से गांव घिर जाने के बाद लोगों को किन आश्रय स्थलों पर रखा जाता है, इसकी भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड विभाग को निर्देशित किया कि बंधे में हुए रेन कट को 2 दिन के अंदर भर दिया जाए। उक्त कार्य में लापरवाही होने पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता, सीएमओ डॉ.आईएन तिवारी, अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार, तहसीलदार विवेकानंद दूबे, ग्राम प्रधान राजमन यादव, खाद्य बिभाग के अनूप शाही आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *