आजमगढ़। हिन्दू धर्म के पवित्र सावन महीने में आने वाले पहले सोमवार के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बाबा भैरव नाथ का दर्शन कर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। सोमवार के दिन पूजन अर्चन और जल चढ़ाने आने वाले भक्तों की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पवित्र शमी बबूल का पौधा भी लगाया। भैरव धाम ट्रस्ट और पर्यटन स्थल के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि सर्व प्रथम मौजूदा पर्व को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जहां तक ट्रस्ट और पर्यटन के तौर पर धाम को विकसित करने का है उस पर भी कार्य योजना के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी ग्रामीण, एसडीएम सगड़ी, एसडीएम बूढ़नपुर, सीओ सगड़ी, अधिशाषी अधिकारी व नगर पंचायत और राजस्व के कर्मचारी मौजूद रहे।