रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को क्षेत्र के अवंतिकापुरी धाम पहुंचे और स्नान मेले में श्रद्वालुओं की सुबिधा के तहत आवश्यक निर्देश दिये।
बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर क्षेत्र के अवंतिकापुरी मंे स्नान होगा। मंगलवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पहुंचे। डीएम ने सरोवर का निरीक्षण किया। सरोवर में स्थित स्नान के दौरान गहरे पानी मंे जाने से बचाव के लिए रस्सी के सहारे गुब्बारा बांध कर चिन्हित करने का निर्देश दिया। मेले मंे लगी दुकानों पर प्रयोग में आने वाले गैस सिलेंडर को पीछे रखने का आदेश दिया जिससे दुर्घटना से बचाव हो सके। डीएम ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर साफ सफाई आदि का अवलोकन किया। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों से भी बातचीत कर परेशानियों को जाना। मौजूद राजस्व टीम से सरोवर के भौतिक स्थिति के बारे में भी पूछताछ की। मेले के दौरान श्रद्वालुओं के स्नान से लेकर मंदिर मंे पूजन आदि पर भी व्यवस्था के बाबत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर सीओ नगर, पुलिस बल और राजस्व टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा