महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवारांचल की समस्याओं को लेकर देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग किया। डीएम ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
समिति के अध्यक्ष रामकेदार यादव ने बताया कि सगड़ी तहसील के देवारा क्षेत्र मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर है। जिसमे 50 से अधिक ग्राम पंचायतें है, जिसमें लाखों की आबादी जीवनयापन करती है। इन ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए प्रतिदिन आजमगढ़ आना-जाना पड़ता है लेकिन विडम्बना है कि पूरे देवारा क्षेत्र में आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा की समस्या आज भी खड़ी है।
उन्होंने बताया कि देवारा के विकास को लेकर संगठन के प्रयास के बाद खेलो इंडिया के तहत ब्लाक महाराजगंज के ग्राम पंचायत देवारा जदीद में मिनी स्टेडियम के लिए प्रस्ताव 775.80 लाख रूपए शासन को भेजा गया था। जिसके लिए जमीन का चिन्हांकन के साथ साथ खतौनी में नाम भी दर्ज हो चुका है लेकिन आज तक इस योजना को जमीन पर उतारा नहीं जा सका है। महुला गढ़वल बांध पर पुलिस चौकी स्थायी रूप से स्थापित नहीं हो सकी। युवाओं के उच्च शिक्षा हेतु एक सरकारी महाविद्यालय की स्थापना कराया जाय। आजमगढ़ मुख्यालय से देवारा तक सरकारी बस संचालित की जाय। इस अवसर पर प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह, सचिव इंजी. सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र