मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर का फीटा काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने उद्यमियों, बुनकरों की समस्याओं पर चर्चा की। जिसमें हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को करने का निर्णय लिया गया एवं मेन रोड से विपणन केन्द्र पर आने वाली सड़क को बनाये जाने हेतु उद्यमी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासाी अधिकारी, नगर पालिका मुबारकपुर को अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
गुलाम सरवर एवं हाजी मंसूर द्वारा पावरलूम बिजली के बकाये में ब्याज जोड़े जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने पावरलूम बुनकरों से बिजली बिल बकाये में ब्याज न लिये जाने के सम्बन्ध में अधिशासाी अभियन्ता विद्युत को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही साथ हथकरघा विपणन केन्द्र, मुबारकपुर में कुल 158 दुकाने बनाई गई है, जिसके सापेक्ष मात्र 80 दुकानों का आवंटन किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त हथकरघा को निर्देश दिया कि शेष रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मुबारकपुर सिल्क साड़ी जनपद का ओडीओपी प्रोडक्ट है। उन्होने कहा कि अगले माह यहां पर बॉयर-सेलर मीट का भी आयोजन किया जायेगा।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव