डीएम ने किया अभि मशरूम एग्रोटेक उद्योग का शुभारंभ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवार को कंधरापुर क्षेत्र के बरईपुर अभि मशरूम एग्रोटेक उद्योग का शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का सबसे आधुनिक सबसे बड़ा मशरूम उद्योग है, जो देश के विकास की कड़ी में मील का पत्थर साबित होगा।
डायरेक्टर रवि सिंह ने बताया कि 3 वर्षों से इसको बनाने का कार्य चल रहा था, जो अब तैयार होकर प्रतिदिन 1.50 टन अच्छे क्वालिटी का मशरूम तैयार होगा, जो लखनऊ, बनारस, दिल्ली एवं देश के अन्य प्रदेशों एवं विदेशों में भी पहुंचेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस उद्योग मे 150 लोगों को रोजगार मिला है। उनके परिवार की आर्थिक तरक्की होगी एवं सरकार द्वारा चलाए गए उद्योग प्रोत्साहन की कड़ी में जुड़ गया। इस उद्योग की स्थापना का श्रेय पिता रामप्रवेश सिंह की प्रेरणा से हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, शिक्षक नेता शैलेश राय, समाजसेवी, गोविंद दूवे ओम प्रकाश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामाकांत राय, जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी, कार्यवाहक जिला मंत्री नागेंद्र कुमार, ऐडवोकेट रमाकांत राय, डॉ.एचपी राय इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *