आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज से सम्बद्ध अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध अस्पताल के ओपीडी, पर्ची काउन्टर एवं मरीजों के प्रतीक्षालय कक्ष तथा जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध अस्पताल में फार्मेसी, दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने अस्पताल के इमरजेन्सी वार्ड का निरीक्षण किया एवं भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनके बिमारी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संस्तुष्टि व्यक्त किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सर्जरी, आर्थोपेडिक्स, स्त्री एवं प्रसूति रोग के ओपीडी का निरीक्षण किया गया। उन्होने आईसीयू, ओटी कम्पेक्स आदि का निरीक्षण किया एवं उपलब्ध संसाधनों तथा साफ-सफाई पर संस्तुष्टि व्यक्त किया। उन्होने आयुष्मान योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया एवं आयुष्मान योजना को बड़े पैमाने पर प्रसारित करते हुए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा डेंगू वार्ड, आक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण किया गया एवं रैना बसेरा को पूर्ण रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेजएवं डॉ.दीपक पाण्डेय, डॉ.आनन्द सिंह, डॉ.अमित पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार