आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवार को रानी की सराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर का भ्रमण करते हुए दवा वितरण काउंटर पर फार्मासिस्ट से दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता एवं मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य केंद्र से ही दवा देने का निर्देश दिया। उन्होंने रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा वैक्सीनेशन फ्रीजर का भी निरीक्षण किया। डॉक्टरो एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात विकासखंड मिर्जापुर में प्रधानमंत्री जन विकास योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्था यूपी आरएनएसएस राजकीय निर्माण एजेंसी द्वारा द्वारा कराए जा रहे राजकीय महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर कार्यदाई संस्था द्वारा प्रयोग में लाई जा रही ईटों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा परीक्षण हेतु ईंट को प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव को निर्माण कार्य को समय से एवं गुणवत्तायुक्त तरीके पूर्ण कराने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाईप पेयजल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ओएचटी का कार्य न प्रारंभ किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सुरही खुर्द का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई एवं मिड डे मील में दिए जाने वाले भोजन की जानकारी प्राप्त किया। सुरही खुर्द में ही अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल/प्रमोद यादव