आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरूवार को अपने साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमबाग आजमगढ़ में चल रहे निर्माण कार्यांे का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को छोटे-छोटे निर्माण कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने फिनिशिंग कार्यांे को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निष्प्रयोज्य सामानों को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वायरिंग एवं अन्य इलेक्ट्रिक कार्यांे को पूर्ण किया जाय। उन्होने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर की सड़कों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बन चुके भवनों पर किये जा रहे पेटिंग के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि पेन्टिंग आदि का कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन प्रथम एवं द्वितीय, फैसीलिटी सेन्टर, वीसी ब्लाक, पुलिस चौकी को 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया। इसी के साथ ही एडमिन अकेडमिक में लिफ्ट का कार्य जो चल रहा है, उसे भी जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने एडमिन बिल्डिंग में स्मोक डिटेक्टर लगाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात आजमबाग ग्राम में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था एलसी इन्फ्रा द्वारा कराये जा रहे ओएचटी निर्माण कार्यां का निरीक्षण कर निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने फायर सर्विस के लिए तत्काल एनओसी अप्लाई करने एवं अधिकारियों को विजिट कराने का निर्देश संबंधित को दिया। इस अवसर पर एक्सीयन पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार