आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मतगणना कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होेने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने मतगणना कार्य में लगे सभी मजिस्ट्रेटों व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों, सीएपीएफ, पीएसी, होमगार्ड के जवानों सहित मीडिया बन्धुओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी की मुस्तैदी व तत्परता से निष्पक्ष, स्वंतंत्र व शान्तिपूर्ण मतगणना सम्पन्न हुआ। जनपद के दोनों लोक सभा 68-लालगंज एवं 69-आजमगढ़ के लिए एफसीआई चकवल एवं बेलईसा में शान्तिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिये मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी।
रिपोर्ट-सुबास लाल