डीएम ने किया दो विकास खण्डों में औचक निरीक्षण

शेयर करे

बिलरियागंज पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा गुरुवार को बिलरियागंज व हरैया विकास खण्डों में हो रहे विकास कार्याें का औचक निरीक्षण किया गया जिससे हड़कंप की स्थिति रही। उन्होंने बिलरियागंज विकास खंड के बिलरियागंज कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ का निरीक्षण किया। उसके बाद पीडब्लूडी प्रांतीय खंड से करोड़ों की लागत से बन रहे रौनापार बिलरियागंज सड़क के कार्य की गुणवत्ता का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
जिला अधिकारी द्वारा हरैया विकासखंड के ग्राम सभा तुरकौली में मनरेगा के तहत हो रहे नाले की खुदाई का स्थलीय निरीक्षण किया। मजदूरों से पूछा कि मजदूरी मिलती है कि नहीं और कितना मिलती है। मजदूरों द्वारा बताया गया कि एक दिन में 230 रूपए मजदूरी मिलती है। लगभग 10 दिन से ऊपर हो गया हम लोगों को काम करते हुए परंतु मजदूरी नहीं मिली है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से भी जानकारी ली। उचित जवाब न देने पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाई। उसके बाद रौनापार थाने पर भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। रौनापार में भी मनरेगा द्वारा कराए गए कई कार्याे की जांच की गई। जिलाधिकारी के साथ जिले के संबंधित अधिकारी जहां मौजूद थे वहीं एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार, तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे, बीडीओ बिलरियागंज, बीडीओ हरैया मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार, राणा प्रताप सिंह, रौनापार थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र, बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *