कौशल प्रशिक्षण योजनाओं की प्रगति का DM अरुण कुमार ने जाना हाल

शेयर करे

यूपीएसडीएम के तहत मऊ में छह जनवरी को विभिन्न सेक्टरों में मिला अतिरिक्त लक्ष्य

मऊ। डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रिंसिपल आईटीआई ने बताया कि यूपीएसडीएम के तहत जनपद मऊ में छह जनवरी को विभिन्न सेक्टरों में अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिससे जनपद के लिए अब कुल 3407 लक्ष्य निर्धारित है। निजी प्रशिक्षण प्रदाता सहयोग सेवा समिति के कुल चार बैच, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के कुल चार बैच एवं एलसीसी प्रशिक्षण प्रदाता ने कुल चार बैच पूर्ण हो चुके हैं। जिसमें कुल चार बैच सह सहयोग सेवा समिति द्वारा मूल्यांकन करा दिया गया है।

मांगी सभी प्रशिक्षण केंद्रों की रिपोर्ट

डीएम ने जनपद में कार्यरत निजी प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों द्वारा उनके लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन एवं कुल प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की जानकारी लेते हुए सभी निजी प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने प्रिंसिपल आईटीआई को सभी प्रशिक्षण केंद्रों की उप जिला अधिकारियों से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

डीएम ने सभी प्रशिक्षण को मानकों के अनुरूप कराने के साथ ही समय से निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने को भी कहा। अगर कोई प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करती है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर कराने के साथ ही उसे उनसे रिकवरी करने के भी निर्देश आईटीआई प्रिंसिपल को दिए। बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने डीडीयू- जीकेवाई के तहत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कौशल योजनाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, आईटीआई प्रिंसिपल सहित सभी निजी सेवा प्रदाता एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *