निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से एक दिन पहले गुरु नानक देव जी के 553वें गुरु प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मत्था टेका और गुरु घर का कड़ा प्रसाद ग्रहण किया।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब के इतिहास के संबंधित सभी स्थानों का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुरुद्वारे के जत्थेदार सतनाम सिंह ने गुरुद्वारे में रखे गुरु ग्रंथ साहिब का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दर्शन कराया। उन्होंने उसकी लिखावट और रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक धरोहर में से एक बड़ा धरोहर केंद्र ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद का है। उन्होंने अपने आगंतुक रजिस्टर में लिखा है कि गुरुद्वारा साहिब चरण पादुका साहिब का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह ऐतिहासिक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण पल है। श्री गुरु नानक देव जी एवं श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा यहां पर तप किया गया है। इस स्थल का रखरखाव उत्कृष्ट श्रेणी में है। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी आगंतुक रजिस्टर पर लिखा कि आज गुरुद्वारे में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र नाथ मिश्र