फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की उपस्थित में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 142 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम व एसपी के जाने के बाद फरियादी निराश हो गए। शेष समय मे उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह तहसीलदार चमन लाल ने जनता की समस्याओं को सुना।
कई माह बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाले तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में काफी सख्या में ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर उपस्थित रहे। सबसे अधिक राजस्व के 103 मामले आये वहीं पुलिस से सम्बंधित 23 मामला विकास के 13, नहर का एक और पीडब्लूडी के 2 मामले आये। जिसमें 12 मामलों का मोके पर निस्तारण किया गया। शेष बचे प्रार्थना पत्रों का सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सौंप दिया गया। काफी सख्या में उपस्थित क्षेत्रवासी अपने प्रार्थना पत्र के बारे में पता लगाते रहे। उन्हें न शिकायत दर्ज कराने की पर्ची मिली न प्रार्थना पत्र का पता चला। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, सीएमओ डा.आईएन तिवारी, जिलापूर्ति अधिकारी विकास कुमार, शशि भूषण, कुंवर सिंह, एसडीएम श्याम प्रताप सिंह, तहसीलदार चमन सिंह, नायब विशाल, क्षेत्राधिकारी अनिल वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, मनीष कुमार विद्युत अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय