आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (पीईटी) का आयोजन जनपद के 26 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। पीईटी परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल आजमगढ़ एवं अन्य परीक्षा केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया गया।
दोनों पालियों में आयोजित पीईटी की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा के अन्तर्गत प्रथम पाली में पंजीकृत 12096 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 9682 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 2414 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में पंजीकृत 12096 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 9590 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 2506 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में झमाझम हुई बारिश के कारण अभ्यर्थी व उनके परिजन हलकान रहे। किसी तरह से वे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कामयाब हुए। परीक्षा के दौरान जनपद में जगह-जगह जाम लगा रहा जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट-सुबास लाल