आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिग्त शनिवार को जीजीआईसी आजमगढ़ में बनाये गये परीक्षा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही अधिकारियों ने विद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे सीसी टीवी कैमरे चालू स्थिति में होने चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार