आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा सगड़ी तहसील में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की उपस्थिति में जनसुनवाई किया गया।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को तहसील दिवस के सभी प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं से फोन करके शिकायतों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए समस्त प्रकरणों का तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के सत्यापन के लिए शिकायतकर्ता को फोन करके फीडबैक भी प्राप्त करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार से देरी नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सगड़ी, तहसीलदार सगड़ी एवं समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल