महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में विकास खंड कार्यालय के सामने संचालित महात्मा ज्योतिबा फूले दिव्यांग आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र पर सोमवार को संस्था में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु समाजसेवी इंजीनियर सुनील कुमार यादव द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त संस्था दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनके आत्मबल को ऊंचा करने के उद्देश्य से क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उनका पंजीकरण कर विद्यालय में उनकी क्षमता अनुसार शैक्षणिक तथा व्यावसायिक गतिविधियों का प्रशिक्षण देने का कार्य करती है। विद्यालय में बच्चों के रहने व खाने का प्रबंध भी संस्था द्वारा अपने निजी श्रोतों एवं लोगों के सहयोग से किया जाता है। संस्था को शासन से कोई बजट उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे सामाजिक सरोकारों को अंजाम देने वाली संस्था पर सांसद, विधायक व जन प्रतिनिधि भी नजरे इनायत नहीं करते। इसकी जानकारी जब इंजीनियर सुनील कुमार यादव को हुई तो उन्होंने संस्था में पंजीकृत छात्रों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया और संस्था प्रबंधक को अपने विचारों से अवगत कराते हुए सहयोग प्रदान किया। हालांकि वह स्वयं व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा.योगेश गौतम व समाजसेवी गोरेलाल जायसवाल द्वारा बच्चों को गिफ्ट पैक देकर पुरस्कृत किया गया। गिफ्ट पैक में ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, टिफिन, पानी का बोतल, खेल व अध्ययन सामग्री रखी गई थी। संस्था के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि डा.योगेश गौतम द्वारा संस्था को इनवर्टर और बैटरी दिए जाने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या पिंकी सैनी, कंचन कुमार, सोनू सैनी, राधेश्याम कांदू, राघवेंद्र दुबे, प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन संस्था प्रबंधक सैलानी सैनी तथा अध्यक्षता संस्था के संरक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा