अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर, लोहरा, के तत्वाधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। मानसिक दिव्यांग बच्चों ने संचालक योगेन्द्र के सहयोग से दीपक, अगरबत्ती और माला द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र की पूजा की गयी। तत्पश्चात बच्चों ने अपने शिक्षकों को कलम दिया। इस मौके पर प्रियंका राय, बिपिन, अंशिका, गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश, संगीता, प्रवीन गिरी, सुमित व अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अशीष निषाद