दिव्यांग बच्चों को मिला पोषण और मुस्कान का तोहफा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दिव्यांग बच्चों के जीवन में खुशियों के रंग भरने की एक सराहनीय पहल ग्राम ध्यानीपुर स्थित बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय और ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, बिलारी कार्यालय पर देखने को मिली, जहां डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बच्चों को पौष्टिक पेय पदार्थ और आवश्यक उपयोगी सामग्री वितरित की गई।
इस आयोजन के अंतर्गत बच्चों को माजा, जामुन का रस, फ्रूटी, फेस क्रीम सहित अन्य पौष्टिक व उपयोगी सामग्री प्रदान की गई, जिससे लगभग 50 से अधिक दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर उठी। संचालन ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान, बिलारी (बढ़या, आजमगढ़) के तत्वावधान में किया गया। संस्था की वरिष्ठ सहायक जाह्नवी दत्त ने बच्चों को इन पेय पदार्थों के पोषण संबंधी लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को दैनिक स्वच्छता, दांतों की देखभाल और शारीरिक साफ-सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया। अरुण द्विवेदी और नवनीत भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ घुल-मिलकर उन्हें आत्मविश्वास और अपनत्व का अनुभव कराया। बच्चों ने इन पेय पदार्थों का आनंद लेते हुए उत्साह और प्रसन्नता के साथ हिस्सा लिया। उनके चेहरे की खुशी यह स्पष्ट कर रही थी कि समाज के इस संवेदनशील वर्ग तक पहुंचने वाली ऐसी पहलें कितनी आवश्यक और मूल्यवान हैं।
कार्यक्रम में प्रियंका, प्रवीण, योगेंद्र, संगीता, सुमित, दिवाकर, विजयमणि, लीलावती सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षण सहयोगी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *