जिला योगासन शिविर में दिव्यांग बच्चे हुए चयनित

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर लोहरा में आजमगढ़ पैरा योगासन जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2025 हेतु जिला योगासन खेल संघ के नेतृत्व में चयन शिविर का आयोजन किया गया। इस चयन शिविर में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। अरुण यादव (कंपटीशन डायरेक्टर) के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शिविर के माध्यम से प्रथम स्थान विपिन मिश्रा, द्वितीय स्थान सूरज कुमार, तृतीय स्थान विशाल, चतुर्थ स्थान प्रियांशु ने प्राप्त किया। कंपटीशन में मुख्य रूप से सहयोगी रहे शैलेश, एनओसी फाउंडेशन एवं रिसर्च काशी, शंभू दयाल तहसील प्रभारी, नेशनल कोच इंद्रजीत नेशनल कोच एवं जज अर्चना, कोच एथलीट एवं जज ऋतु का सराहनीय सहयोग रहा। अशोक कुमार सचिव डीवाईएसए ने सभी को प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर योगेंद्र यादव, विजयमनी, सुमित कुमार, दिवाकर, प्रियंका, प्रवीण, सरोज, रोशनी, रंजना, राहुल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *