आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में आज़मगढ़ विकास प्राधिकारण की 20वीें बोर्ड बैठक सोमवार को आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण की सीमा के अन्तर्गत अवैध निर्माण को सील किये जाने की सभी कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाय।
मण्डलायुक्त ने कहा कि मास्टर प्लान रोड के अतिक्रमण की संभावना को समाप्त किये जाने के दृष्टिगत प्रस्तावित महायोजना-2031 में प्राविधानिक मास्टर प्लान रोड को बोर्ड लगाकर चिन्हित किया जाय। इस सम्बन्ध में सचिव, आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुपालन में बोर्ड लगाकर चिन्हित कर दिया गया है। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में विकास प्राधिकरण का डिजिटाईज्ड मैप शीघ्र तैयार कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में राहुल सांकृत्यायन प्रेक्षागृह के अनुरक्षण की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण को सौंपे जाने की चर्चा के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण विशाल भारद्वाज से कहा कि इस सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद से प्रस्ताव प्राप्त किया जाय। नगर पालिका क्षेत्र की विस्तारीकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रस्ताव प्रेषित कर दिया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार