प्रगति लाने हेतु नियमित रूप से करें समीक्षा: मंडलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा कि जिन विकास कार्यों में जनपदों की रैंकिंग अच्छी नहीं है, उन कार्यों की नियमिति रूप से समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाई जाय, ताकि जनपदों की रैंकिंग में सुधार हो सके। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलीय अधिकारियों को उक्त निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने विकास कार्यों से सम्बन्धित उन कार्यक्रमों को विशेष रूप से रेखांकित किया जिनमें जनपदों की ग्रेडिंग बी, सी, डी अथवा उससे निम्न है। उन्होंने प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण में आजमगढ़ तथा मुख्यमन्त्री आवास योजना में तीनों जनपदों की ग्रेडिंग कम मिलने पर मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित समीक्षा कर आगामी बैठक तक अपेक्षित लाना सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने गत बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद आज़मगढ़ एवं बलिया में दुग्ध मूल्य का भुगतान में हुई अपेक्षित प्रगति पर सन्तोष व्यक्त किया। बताया गया कि दुग्ध मूल्य के भुगतान में जनपद बलिया प्रदेश में प्रथम तथा आज़मगढ़ 5वें स्थान पर है।
मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने जल जीवन मिशन योजना के तहत कनेक्शन दिये जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज़मगढ़ एवं मऊ में कनेक्शन देने की प्रगति काफी धीमी है इस ओर विशेष ध्यान देकर तेजी लाई जाय। उन्होंने उप निदेशक, पंचायत को निर्देशित किया कि इन मदों में ग्राम पंचायतों में जो धनराशि आवंटित है उससे पंचायतों की आवश्यकता के अनुसार सामग्री क्रय कराई जाय। उन्होंने तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि 10-15 ग्राम पंचायतों का रोस्टर बनाकर बीडीओ के माध्यम से पंचायतों में आवंटित धनराशि का उपयोग कराया जाय। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण फेज 2 की।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *