हर सप्ताह अधिकारी करें अपने विभाग की समीक्षा: मंडलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने निर्देश दिया है कि सभी मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करना सुनिश्चित करें। जहां फीडिंग में विसंगति हो उसे दुरुस्त करायें। इसी क्रम में उन्होंने तीनों जनपद के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों से कहा कि हर माह की 25 से 30 तरीख के बीच सभी विभागों की समीक्षा अवश्य करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के आधार पर जनपदों में हुए विकास कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य अभियन्ता, विद्युत को निर्देश दिया कि खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से बदलना सुनिश्चित किया जाय। तीनों जिलाधिकारियों से कहा कि जनपद में खराब ट्रांसफार्मरों के बदलने की स्थिति का निरंतर जायजा लेते रहें। प्रधानमन्त्री आवास योजना की समीक्षा में तीनों जनपदों की प्रगति अच्छी पाई गयी। मण्डलायुक्त ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा में पाया कि भवन निर्माण में आजमगढ़ में लक्ष्य 14 के सापेक्ष सभी 14 कार्य पूर्ण हैं, परन्तु मऊ में 8 भवन निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 4 पूर्ण हैं, जबकि बलिया में 105 के सापेक्ष 83 पूर्ण हैं। उन्होंने मऊ एवं बलिया के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस ओर विशेष ध्यान देकर शत प्रतिशत भवन निर्माण का कार्य पूर्ण करायें।
सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा में जनपद आजमगढ़ की प्रगति अच्छी पाई गयी, परन्तु बलिया में लक्षित 258 कार्यों के सापेक्ष 192 एवं मऊ में 75 कार्यों के सापेक्ष 54 कार्य पूर्ण हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट निरन्तर क्रियाशील रहनी चाहिए। मोबाईल मेडिकल यूनिट बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों, बाजारों, मेलों आदि अवसरों पर अवश्य पहुंचना चाहिए। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत कार्य बहुत कम बचे हैं, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देकर कार्यों को सम्पन्न कराया जाय। पशुओं का टीकाकरण समय से शत प्रतिशत पूरा किया जाय। बैठक में जल जीवन मिशन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन फेज-2, शादी अनुदान, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक वनीकरण आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *