निस्तारण करें ऐसा कि शिकायतकर्ता को दोबारा न आना पड़े: मंडलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलायुक्त मनीष चौहान तथा डीआइजी वैभव कृष्ण ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान आमजन की समस्याएं सुनी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं स्थायी रूप इस तरह से करें कि शिकायतकर्ता को पुनः उसी शिकायत को लेकर आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों का निस्तारण पक्षकारों की आपसी सहमति से होने योग्य हो, उसे लेखपाल आदि के माध्यम से मौके पर ही निस्तारित कराया जाए। इस अवसर पर आमजन द्वारा अपनी समस्याओं से सम्बन्धित कुल 180 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें राजस्व विभाग से संबंधित 10 मामलों का मौके पर निस्तारण हुआ, जबकि शेष प्रार्थना-पत्रों को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश के साथ हस्तान्तरित किया गया। डीआइजी वैभव कृष्ण ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता, सीओ गौरव शर्मा, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *