आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा कि जो भी विकास कार्य कराये जा रहे हैं उसे मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि जनपदों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सीएचसी एवं पीएचसी का भी नियमित रूप से निरीक्षण किया जाय।
मण्डलायुक्त श्री चौहान ने शनिवार को अपने कार्यालय सभागार में शासन द्वारा चिन्हित सर्वाच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डल के जनपदों में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि तीनों जनपदों के जिला चिकित्सालयों तथा बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान मित्रों की तत्काल तैनाती की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया सीएचसी एवं पीएचसी का नियमित निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय तथा जो चिकित्सक अनुपस्थित मिलें उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। अवगत कराया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत माह जनवरी में आज़मगढ़ में 14230, मऊ में 18223 एवं बलिया में 34376 गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं, जो विगत माह से अधिक हैं। इसी प्रकार इस योजना के तहत गत माह में आज़मगढ़ में 1495, मऊ में 1210 एवं बलिया में 1097 लाभार्थी उपचारित हुए हैं। इस प्रकार इस वर्ष आज़मगढ़ में 10961, मऊ में 8593 एवं बलिया में 6923 लाभार्थी निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में उपचारित किये गये हैं। मण्डलायुक्त द्वारा गत बैठक में गड्ढामुक्त सड़कों की जॉंच कराने के सम्बन्ध में तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जॉंच टीम के माध्यम से जॉंच कराई गयी, जिसमें कुछ कार्य खराब पाये गये हैं। इस पर उन्होंने तीनों जिलाधिकारियों से कहा कि जिनके कार्य खराब पाये गये हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान के निर्देश पर प्रोजेक्टर के माध्यम से आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति समीक्षा की गयी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार