शीघ्र कार्य पूर्ण कर हैंडओवर की करें कार्यवाही : मंडलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य विलम्बित हैं उसे शीघ्रता से पूरा कर हैण्डओवर की कार्यवाही की जाय। इसके अलावा जिन कार्यों में टेण्डर आदि की कार्यवाही की जानी है उसे भी तत्परता से पूरा किया जाय।
मण्डलायुक्त श्री चौहान ने सोमवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में आयोजित उक्त मण्डलीय समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, ड्रेनेज मण्डल बलिया के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंनेकहा कि पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में जनपद आजमगढ़ में स्वीकृत 120 परियोजनाओं में 119 परियोजनायें पूर्ण हो चुकी है, जनपद मऊ में स्वीकृत 38 के सापेक्ष 37 परियोजनायें तथा बलिया में 70 के सापेक्ष 65 परियोजनायें पूर्ण हैं। उन्होंने बलिया में 5, आजमगढ़ एवं मऊ में 1-1 अपूर्ण कार्यों के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि इन कार्यों में अब और विलम्ब नहीं होना चाहिए, तत्काल पूर्ण कराय जाय। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली फोरलेन सड़क की अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण स्थल पर सहायक अभियन्ता अथवा अवर अभियन्ता अवश्य उपस्थित रहें तथा अधिशासी अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता साप्ताहिक रूप से निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त-प्रशासन कमलेश कुमार अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग योगेन्द्र सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी डा.नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *