आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को विकास खण्ड सठियांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन का फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तथा उसकी जानकारी हर पात्र व्यक्ति तक पहंुचाना है। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का मण्डलायुक्त मनीष चौहान तथा जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने संयुक्त रूप से सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने प्रत्येक स्टाल पर उनके द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि यदि गांव का कोई पात्र व्यक्ति किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसी प्रकार की पेंशन आदि से वंचित है तो मौके पर ही सारी कार्यवाही सम्पन्न कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाय। स्टालों के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा राज्य पोषण मिशन के तहत गांव के शिशु को खीर खिलाकर अन्न प्रासन कराया गया एवं एक धात्री महिला को टोकरी में फल, चूड़ी, बिन्दी आदि देकर उसकी गोदभराई कराई गयी।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्टालों के निरीक्षण के दौरान कहा कि शासन की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का गत माह से ही आयोजन लगातार किया जा रहा है। श्री भारद्वाज ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके मकसद के प्रति पूरी गंभीरता बरती जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार