मण्डलायुक्त ने किया निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने अर्हता एक जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का शनिवार को कतिपय बूथों पर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए निर्वाचक नामावलियों को नाम जोड़ने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से फार्म 6 प्राप्त कर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
निर्वाचक नामावली से नाम हटाने एवं संशोधन हेतु भी क्रमशः फार्म 7 एवं 8 पर आवेदन प्राप्त करें। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने अपने स्थलीय निरीक्षण के क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 347-आजमगढ़ के अंतर्गत शिक्ष क्षेत्र रानी की सराय स्थित राहुल सांकृत्यायन इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, सेठवल, बूथ नम्बर 270 व 271 एवं इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल, सेमरहा के बूथ नम्बर 277 व 278 तथा नगरीय क्षेत्र के डीएवी कालेज के बूथों को देखा। उन्होंने सुपरवाइजरों को सर्वे रिपोर्ट को नियमित रूप से चेक करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी-प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार धनवन्ता, खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय आराधना त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *